Leica कैमरे के साथ जल्द लॉन्च हो सकता है Xiaomi Ultra 17

दिसंबर के अंत तक चीन में होगा लॉन्च

चीन की विश्वसनीय कंपनी और स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने Xiaomi Ultra 17 दिसंबर के अंत में लाने की बात की पुष्टि अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पैर कर दी है. अगर ऐसा हुआ तो इस साल का Xiaomi 17 सीरीज का यह चौथा स्मार्टफोन हो सकता है.

फ़ोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी ज्यादा जानकारी प्राप्त नहीं हुई है लेकिन यह कयास लगाया जा रहा है की फ़ोन में Leica कैमरा और कई मेजर अपडेट्स देखने को मिल सकते हैं.यह लइका कैमरा जर्मनी की एक बड़े ब्रांड के रूप में प्रसिद्ध कंपनी है.

शानदार प्रोसेसर के साथ नाईट विज़न

यह स्मार्टफोन अपने नाईट विज़न कैमरा के लिए काफी पॉपुलर है. यह स्मार्टफोन Snapdragon 8 ELite Gen 5 के साथ चीन में लांच हो सकता है. अगर ख़बरों की बात की जाए तो चीन में यह स्मार्टफोन दिसंबर के आखिरी माह में रिलीज़ होने की कयास लगाई जा रही है. जैसा की कंपनी ने अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर भी यह पुष्टि की है की वह अगले महीने Xiaomi अल्ट्रा को चीन में लांच कर रही है. अगर फ़ोन के कैमरे की बात की जाए तो फ़ोन में आपको 200 मेगापिक्सेल का टेलीफ़ोटो कैमरा और 50 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड कैमरा देखने को मिलेगा.

अगर फोन के बैटरी की बात की जाए तो फ़ोन में आपको 6000 mAh से ऊपर की बैटरी देखने को मिल सकती है.

प्राइस

फ़ोन के कीमत की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन आपको 1 लाख के अंदर में देखने को मिलेगा. यह फोन आपको तीन तरह के वैरिएंट में देखने को मिलेगा 12Gb Ram 128 Gb Rom,12 Gb Ram 256 Gb रोम और 1Tb Rom और 16Gb Ram.