टेलेंट होने के बावजूद क्यों बाहर बैठा है ये खिलाडी

भारतीय टीम में खेलने का सपना हर वह क्रिकेटर देखता है जो बचपन से क्रिकेट खेल रहा है. हर वह क्रिकेटर जो क्रिकेट में शुरू से जी जान लगाकर खेल रहा हो उसका एक ही सपना होता है की वह एक दिन टीम इंडिया के प्लेइंग 11 का हिस्सा बने.

कौन है ये खिलाडी

दोस्तों जैसा की आपको पता है अभी भारतीय टीम के कई खिलाडियों का क्या प्रदर्शन चल रहा है इन्हीं खिलाडियों में से कुछ खिलाडी ऐसे हैं जो की भारतीय क्रिकेट की राजनीती के जाल में फंसे हुए हैं इन्हीं में से एक खिलाडी है Rinku Singh जिसने की 2023 से भारतीय T20 टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है इसके बावजूद रिंकू आज टीम का हिस्सा नहीं है.

कहाँ से खेलते हैं Rinku Singh

Rinku Singh जो की उत्तर प्रदेश के अलीगढ से आते हैं और जो उत्तर प्रदेश के लिए रणजी खेलते हैं . दोस्तों आईपीएल में रिंकू सिंह कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए खेलते हैं। वर्ष 2017 में रिंकू सिंह को किंग्स एलेवेन पंजाब ने मात्र 10 लाख रुपये में इंडियन प्रीमियर लीग में ख़रीदा था , पर उसके बाद कोलकाता नाईट राइडर्स ने इन्हें 2018 में अपनी टीम में शामिल कर लिया.

Rinku Singh का करियर

अब अगर बात की जाए Rinku Singh के T20 करियर की तो रिंकू सिंह ने भारतीय टीम के लिए 35 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 161.8 की स्ट्राइक रेट से 550 रन बनाए हैं . दोस्तों यह रन तब है जब रिंकू सिंह पांचवें विकेट के लिए माध्यम क्रम में उतारते हैं कई बार तो उन्हें एक या दो ओवर ही खेलने को मिलते हैं. इसके बावजूद रिंकू अपना 100% देते हैं .

कहीं ऐसा न हो जाये

आज जहाँ भारतीय टीम ओपनर्स को लेकर असमंजस की स्थिति में है वही रिंकू सिंह जैसे खिलाडी जिनका स्ट्राइक रेट काफी अच्छा है वह मैदान के बहार है. दोस्तों आज भारतीय टीम में पॉलिटिक्स होने के कारन यह खिलाडी अच्छी फॉर्म में होते हुए भी बहार बैठा है कहीं इसका खामियाजा भारतीय टीम को फरवरी में होने वाले T20 वर्ल्ड कप में न चुकाना पड़े.