गीजर में पानी देरी से गर्म हो रहा,कहीं यह फटने वाला तो नहीं ? जाने इसकी वजह और इसका समाधान
Gyeser problem:-दोस्तों उत्तर भारत में अभी सर्दी का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है और सर्दी में ठन्डे पानी से नहाना मतलब बीमार होना। अब अगर आपने इससे बचने के लिए घर में गीजर लगवा रखा है और वह आपको काफी परेशां कर रहा है.उसमें पानी भी देरी से गर्म हो रहा है,नल में अर्थिंग की समस्या भी बानी हुई है तो जाने किस वजह से यह दिक्कत आ रही है.
क्या हीटिंग एलिमेंट है इसका कारण
इस समय उत्तर भारत में ठण्ड ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है. इसको देखते हुए आजकल लोगों ने अपने घरों में गीजर लगवाना शुरू कर दिया है पर इसमें भी कई दिक्कते आ रही है जैसे कई बार इसमें पानी काफी देरी से गर्म होता है या नहीं होता है. कई बार जब आप गीजर से कनेक्ट नल को चलाने जाते हैं तो आपको बिजली का करंट लगता है. ऐसा क्यों होता है दोस्तों ,कई बार हम गीजर को इस्तेमाल तो करते हैं परन्तु उसके मेंटेनेंस में काफी देरी कर देते हैं जिस वजह से हर साल गीजर में पानी का जमाव हो जाता है और पानी के अंदर मौजूद फ्लोराइड गीजर के हिटिंग एलिमेंट के चरों तरफ जम जाता है और जिससे कई बार यह फ्लोराइड इसे कमजोर करके तोड़ देता है. जिसकी वजह से एलिमेंट के अंदर लगे तर आपस में शार्ट होकर करंट पैदा करते हैं जो की पानी के माध्यम से नल में आता है. इसी वजह से कई बार एलिमेंट की खराबी होने पर पानी देरी से गर्म होता है या होता ही नहीं है.
क्या है डी स्केल सर्विसेज
दोस्तों जैसा हमने बताया की हम ठण्ड के मौसम में ही गीजर का उसे लेते हैं और बाद में गीजर तपला घटाकर इसे साल भर के लिए छोड़ देते हैं ऐसा करने पैर गीजर के अंदर साल भर पानी जमा होता है और पानी के अंदर मौजूद फ्लोरिड उसके हीटिंग एलिमेंट के चरों तरफ जमा होता है अब अगर हम हर साल मेंटेनेंस के दौरान इस देश के सर्विस को करवाएं यानि गीजर के अंदर जमा हुई गंदगी को हटाया जाए तो इससे पानी भी काफी जल्दी गर्म होगा.
क्या है हीटिंग एलिमेंट की थरशोल्ड वैल्यू
यहाँ पर बता दें की गीजर के अंदर लगे हुए हीटिंग एलिमेंट की एक थरशोल्ड वैल्यू होती है जो की थरशोल्ड वैल्यू आने पर पावर कट शो करती है. इस थरशोल्ड वैल्यू को हमेशा चेक करवाते रहना चाहिए इससे हमें पता चलता है की हमारा हिटिंग एलिमेंट सही काम कर रहा है या नहीं.
दोस्तों हमें हर साल अपने गीजर का एक बार मेंटेनेंस कराना चाहिए और इससे कनेक्ट नल को साल भर इस्तेमाल लेना चाहिए,जिससे गीजर के अंदर पानी का जवाब न हो सके. यह करने से गीजर की लाइफ और आपकी जान बच सकती है.
