AI के इस ज़माने में कैसे बिजली बचा रहे हैं यह स्मार्ट प्लग?

दोस्तों आजकल बिजली का बिल हाथ में आया नहीं की हम घर में एक दूसरे पर छीटा कासी करना चालू कर देते हैं की तूने इतनी बिजली चलाई इसलिए हमारा बिल इतना आया है.

अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो दोस्तों अब निश्चिन्त हो जाइये क्यूंकि आ गए हैं स्मार्ट प्लग जो की न केवल बिजली बचाएंगे बल्कि हर महीने आने वाले बिजली के बिल को 2000 से ₹10000 तक कम कर देंगे। चलिए जानते हैं यह स्मार्ट प्लग कैसे काम करते हैं.

अमेरिकी कंपनी का दावा

दोस्तों अमेरिका की एक बहु चर्चित कंपनी मिस्टर इलेक्ट्रिक ने यह दवा किया है की उनके द्वारा बनाए गए स्मार्ट प्लग बिजली बचाने में काफी असरदार हैं. इनके रोजाना इस्तेमाल से आप अपने घर के बिजली बिल को कारी हद तक कम कर सकते हैं .

कैसे काम करता है स्मार्ट प्लग

दोस्तों अलेक्सा और गूगल असिस्टेंट के इस युग में यह स्मार्ट प्लग वाई फाई के द्वारा इनके साथ कनेक्ट होकर हमारे बिजली के उपकरणों के साथ पेयर हो जाते हैं। इसके बाद हम स्मार्टफोन की मदद से किसी भी उपकरण को शुरू या बंद कर सकते हैं. दोस्तों इन कंपनी द्वारा दिए गए इंस्ट्रक्शन में साफ़ लिखा होता है की इन स्मार्ट प्लग को ऐसी जगह लगाना चाहिए जहाँ पर बिजली की सबसे ज्यादा खपत होती है और बिजली रोजाना इन उपकरणों से इस्तेमाल होती है. जैसे हमारे घर में कुछ उपकरण है गीजर, फैन ,कंप्यूटर आदि.

अगर इनके साथ हम इस स्मार्ट प्लग को पेयर करते हैं तो हमें महीने के अंत में आने वाले बिजली बिल में काफी कमी देखने को मिलेगी. यह स्मार्ट प्लग अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर काफी सही कीमत पर उपलब्ध हैं.