क्या है यह GhostPairing Scam और बिना पासवर्ड और सिम के क्यों हो रहा है व्हाट्सप्प अकाउंट हैक
दोस्तों अभी तक सिर्फ हम फेसबुक, इंस्टाग्राम या ट्विटर के अकाउंट है हैक खोने की बात सुनते थे परन्तु समय के साथ-साथ हैकर्स ने हैकिंग करने का अपना तरीका भी बदल लिया है. आज आपको अपने दोस्तों या आसपास के किसी आदमी से यह पता लगता होगा की उनका व्हाट्सप्प अकाउंट हैक हो गया है.
दोस्तों इसके लिए स्कैमर्स व्हाट्सप्प पर डिवाइस लिंकिंग का फीचर यूज लेते हैं जिसमें वह बिना पासवर्ड या सिम डालें व्हाट्सप्प का अकाउंट हैक कर लेते हैं. इसके बाद वह यूजर्स का व्हाट्सप्प अकाउंट पूरी तरह से अपने कण्ट्रोल में कर लेते हैं।
क्या है यह GhostPairing Scam
दोस्तों आजकल व्हाट्सप्प पर अलग-अलग अकाउंट्स से कई सारी रिक्वेस्ट आपके व्हाट्सप्प अकाउंट में आती है. सबसे पहले हैकर्स आपके द्वारा कंपनी को की गई सारी मेल को हैक कर लेते हैं। इसके बाद यह आपको कॉल करके आपकी रिक्वेस्ट के अनुसार आपके फ़ोन पर एक लिंक भेजते हैं इस लिंक में यह बोलकर लॉगिन करते हैं की इस पर साइन अप करने के बाद आप अपने क्रेडिट कार्ड के लिमिट बढ़ा सकते हैं।
परन्तु जैसे ही यूजर इस व्हाट्सप्प लिंक पर क्लिक करके अपनी इनफार्मेशन ओटीपी के साथ डालते है , इसके बाद हैकर का अकाउंट आपके व्हाट्सप्प अकाउंट से लिंक हो जाता है, जिसके द्वारा वह आपके क्रेडिट कार्ड अकाउंट को पूरी तरीके से कण्ट्रोल कर लेता है.
क्या है बचाब
दोस्तों अगली बार आपके पास अगर ऐसा कोई क्रेडिट लिमिट या कोई सी भी लिमिट बढ़ने के लिए रिक्वेस्ट आती है व्हाट्सप्प के द्वारा तो आप उसे पैर कभी भी लॉगिन न करें और समय-समय पैर जागरूकता प्रोग्राम को देखें जिससे वह िनिमो से बच सकते हैं.
