अमरीका के बाद भारत के बाजार में मचा रहा धूम यह स्मार्टफोन

साल 2025 का अंत होने को है और कई सरे स्मार्टफोन भारतीय बाजारों में End Of Season Sale में बिकने के लिए तैयार हैं .जहाँ चीन ने भारतीय बाजार में अपना दबदबा कायम रखा है वहीँ दूसरी तरफ अमेरिका के कुछ फ़ोन भी भारतीय बाजारों में इन दिनों काफी धूम मचा रहे हैं .

Google Pixel 10 Pro के बारे में

इन्हीं फ़ोन में से एक फ़ोन है Google Pixel 10 Pro. दोस्तों कैमरे के मामले में अमेरिका में धूम मचाने के बाद यह स्मार्टफोन भारतीय बाजारों में बिकने के लिए तैयार है। भारतीय बाजारों में कुछ सालों से इस स्मार्टफोन ने अपनी काफी धूम मचा राखी है.

अब अगर बात की जाए तो यह फोन 20 अगस्त 2025 को भारतीय बाजार में लांच हुआ और तब से अभी तक इस फ़ोन के 10 लाख से अधिक सेगमेंट बिक चुके हैं जो की फ्लैगशिप फ़ोन्स में काफी अच्छा नंबर रखता है. फोन Samsung galaxy s25 ultra ,Vivo X300 और iPhone 17 को टक्कर दे रहा है.

7 एंड्राइड अपग्रेड्स के साथ

अब अगर फोन के कुछ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन 207 ग्राम भारऔर 8.5mm थिकनेस के साथ काफी आकर्षक दिख रहा है. फोन में आपको Android 16 का सपोर्ट देखने को मिलेगा. कंपनी वालों का दावा है की वह इस फ़ोन के साथ भविष्य में 7 मेजर Android Upgrades और देंगे.

स्टोरेज क्षमता

फोन आपको तीन तरह के वैरिएंट के साथ देखने को मिलेगा जिनमें शामिल है 128Gb/256Gb/512Gb/1TB स्टोरेज और 16GB Ram .वहीँ अगर फ़ोन के डिस्प्ले की बात की जाए तो फोन में आपको 6.3 इनचेस की बड़ी डिस्प्ले देखने को मिलेगी जो की Full HD के साथ उपलब्ध है.

कैमरा क्वालिटी

अब अगर फ़ोन के मैन फीचर कैमरे की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा के साथ उपलब्ध है. बैक में आपको 50 मेगापिक्सेल का मैन कैमरा ,48 मेगापिक्सेल का टेलीफ़ोटो कैमरा और 48 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा देखने को मिलेगा. इस स्मार्टफोन के साथ आप 8k 30FPS पैर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

वही अगर सेल्फी कैमरे की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन आपको 42 मेगापिक्सेल के साथ देखने को मिल रहा है. जिसमें की 4k 30FPS तक रिकॉर्डिंग की जा सकती है.

बैटरी की क्षमता

अब अगर फोन के बैटरी की बात की जाए तो इसमें आपको 4870 mAh की 30w सपोर्ट वाली बैटरी देखने को मिलती है. फ़ोन में आपको 15w वायरलेस मैग्नेटिक चार्जर का सपोर्ट मिलता है .

पॉवरफुल प्रोसेसर

फोन के साथ आपको Google Tensor G5 चिपसेट का सपोर्ट देखने को मिलेगा जो की आज की तारीख में काफी फ़ास्ट प्रोसेसर है.जो की गेमिंग के लिए काफी सही प्रोसेसर है.