India vs South Africa: क्यों शुभमन गिल पर मेहरबान हैं कोच गंभीर

दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है की अभी वर्तमान में India vs South Africa की T20 सीरीज चल रही है पर सोचने वाली बात ही है की पिछले कुछ समय से भारतीय टीम ओपनर का चुनाव करने में असफल रही है ,वहीँ अगर टीम की बात की जाए तो आप सभी को पता है की शुभमन गिल का क्या प्रदर्शन चल रहा है अगर पिछले T20 मैचों की बात की जाए तो शुभमन गिल ने मात्रा 32 रन बनाये है.

दूसरे खिलाडियों की बेहतर स्ट्राइक रेट

वहीँ अगर बात की जाए दूसरे प्लेयर्स की जो की शुभमन गिल से काफी अच्छी स्ट्राइक रेट रखते हैं पर फिर भी टीम से बहार बैठे हैं। दोस्तों आप सभी सोचते होंगे की शुभमन गिल से अच्छी स्ट्राइक होते हुए भी यह खिलाडी बहार क्यों बैठे हैं तो चलिए आज आपको बताते हैं वह बात जो की आपने अभी तक नहीं सुनी.

क्या है कहानी

दोस्तों बात करते हैं 2011 वर्ल्ड कप से पहले की जब भारतीय टीम का सलेक्शन किया जा रहा था, वर्ल्ड कप के लिए उस समय नंबर 3 की पोजीशन के लिए कई खिलाडियों का नाम सामने आ रहा था, जिसमें विराट कोहली, सुरेश रैना, युवराज सिंह और भी कई नाम शामिल थे और गौतम गंभीर को टीम में जगह नहीं मिल पा रही थी, दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है की उस समय गौतम गंभीर वीरेंदर सेहवाग के साथ कई साड़ी ओपनिंग कर चुके थे , पर जब सेलेक्टर्स ने देखा की सचिन और सेहवाग ओपनिंग के लिए बेस्ट सूटेबल जोड़ी रहेंगे।

उस समय गंभीर की टीम में कोई जगह नहीं बन पा रही थी उस समय सचिन तेंदुलकर ने गौतम गंभीर को तीसरे नंबर पर खिलने के लिए सेलेक्टर्स से बात की., तभी से आज तक गौतम गंभीर और सचिन का रिश्ता काफी पुराना है.

सारा और शुभमन गिल का रिलेशन

पिछले कुछ समय से शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर के रिलेशन के कई अटकले लगायी जा रही हैं जिसको देखते हुए यह कहा जा रहा है की शुभमन गिल सचिन तेंदुलकर के भविष्य के दामाद बन सकते हैं इसी वजह से सचिन द्वारा गौतम गंभीर पर उस अहसान को चुकाने की बात की जा रही है. तभी शुभमन गिल लगातार ख़राब प्रदर्शन कर रहे हैं परन्तु फिर भी वह टीम से बहार नहीं हो पा रहे है और तीनों फॉर्मेट का मजा ले रहे हैं.

डरने वाली बात

दोस्तों सोचने वाली बात यहाँ यह है की भारत में फरवरी 2026 में T20 सीरीज का वर्ल्ड कप खेला जाना है. और शुभमन गिल की लगातार ख़राब फॉर्म की वजह से टीम इंडिया पर संकट के बादल गहरा चुके हैं. वहीँ दूसरी तरफ शुभमन गिल से अच्छी स्ट्राइक रेट रखने वाले रिंकू सिंह और संजू सैमसंग को टीम में जगह नहीं मिल पा रही है.