India vs South Africa: क्यों नहीं मिल पा रही संजू सैमसंग को टीम में जगह
सर का दर्द बन रहा है ओपनिंग पोजीशन
दोस्तों जैसा आपको पता है की इंडिया और साउथ अफ्रीका की वर्तमान में T20 सीरीज चल रही है जिसमें Team को काफी संघर्ष करना पड़ रहा है. अगर पिछले 3 मैचों की बात की जाए तो टीम में ओपनिंग पोजीशन को लेकर काफी जद्दो जहद चल रही है. पिछले कुछ टूर्नामेंट से टीम की ओपनिंग को लेकर सेलेक्टर्स काफी चिंता में है.
गिल का लगातार ख़राब प्रदर्शन
वहीँ अगर टीम के ओपनर सुमन गिल की बात की जाए तो पिछले कुछ मैचों से इनका प्रदर्शन काफी ख़राब चल रहा है, साउथ अफ्रीका के टूर में सुमन गिल ने तीन मैचों में अभी तक मात्रा 32 रन बनाए हैं जो की टीम मैनेजमेंट के लिए एक चिंता का विषय बन गया है. फेब्रुअरी से भारत में टी 20 वर्ल्ड कप खेला जाना है और टीम में ओपनर की पोजीशन का सिलेक्शन कर पाना काफी मुश्किल हो गया है.
सैमसंग की पोजीशन
वही अगर बात की जाए संजू सैमसंग की तो शुभमन के आने के बाद संजू सैमसंग की टीम में जगह पक्की नहीं हो प् रही है. इस खिलाडी के पास काफी काबिलियत है फिर भी टीम मैनजमेंट इनकी पोजीशन का निर्धारण नहीं कर प् रहे हैं. अब अगर बात की जाये संजू सैमसंग के करियर की तो सैमसंग ने टी 20 में 51 मैचों में 935 रन बनाए हैं ,अगर इनकी स्ट्राइक रेट की बात की जाए तो जहाँ सुमन गिल की स्ट्राइक रेट 137 से भी कम है वही संजू सैमसंग ने 147 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं जिनमें तीन शतक और तीन अर्धशतक शामिल है.
बार बार मोके दिए जाने पर भी असफल
दोस्तों वही अगर सुमन की बात की जाए तो शुभमन ने अपनेटी 20 करियर में 839 रन 137 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं जिनमें एक शतक व् तीन अर्धशतक शामिल है. परन्तु ओपनिंग पोजीशन पर असफल होने के बावजूद काफी समय से शुभमन को ओपनिंग पोजीशन पर खिलाया जा रहा है. परन्तु वह हर बार कम स्कोर पर आउट हो रहे हैं जिससे टीम मैनेजमेंट का हौसला कम दिखाई दे रहा है.
कप्तान सूर्य कुमार के फार्म की चिंता
इसी के साथ अगर बात की जाए तो पिछले कुछ टूर्नामेंट से कप्तान सूर्य कुमार यादव की फॉर्म भी चिंता का विषय बानी हुई है जो की फेब्रुअरी में होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप के लिए एक चिंता का विषय बना हुआ है।
सचिन के भविष्य के दामाद बन रहे शुभमन गिल
जैसे की शुभमन और सारा तेंदुलकर के बारे में सभी को पता है की सुमन और सारा तेंदुलकर का काफी समय से रिलेशन मीडिया में बना हुआ है जिसको देखते हुए सीनियर खिलाडी का प्रेशर गौतम गंभीर और अगरकर पर पूरी तरह से दिखाई दे रहा है. जिस वजह से संजू सैमसंग को टीम में जगह नहीं मिल पा रही है अगर ऐसा ही हुआ तो शायद फेब्रुअरी में होने वाले टूर्नामेंट के लिए टीम का सिलेक्शन काफी मुश्किल हो जाएगा।
इसी क्रम में कई टैलेंटेड खिलाडी जैसे रिंकू सिंह को भीटी 20 से बहार होना पड़ रहा है.वहीँ अगर शुभमन की बात करें तो शुभमन सचिन तेंदुलकर के भविष्य के दामाद बनने वाले हैं.देखना काफी आकर्षित होगा की टीम मैनेजमेंट ओनर का सिलेक्शन भविष्य में होने वालेटी 20 वर्ल्ड कप सीरीज के लिए किस प्रकार करती है.
