Apple iPhone 16 pro Price Drop: इतनी कम कीमत पर यह शानदार स्मार्टफोन हो सकता है आपका

iPhone 16 pro में क्या खास है

साल का अंत होने को आया है और एप्पल ने हर बार की तरह अपने नए स्मार्टफोन आने के बाद पुराने वर्जन के स्मार्टफोन की कीमतों में गिरावट करनी शुरू कर दी है. अभी फ्लिपकार्ट की एंड ऑफ सीजन सेल चल रही है जिसमें आपको कई ब्रांड्स के स्मार्टफोन काफी सस्ते रेट में देखने को मिल रहे हैं.

इसी कड़ी में एप्पल ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Apple iPhone 16 pro को फ्लिपकार्ट के end of season sale में भरी डिस्काउंट के साथ प्रस्तुत किया है.

शानदार स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन्स के साथ

अब अगर फ़ोन के स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो फ़ोन ने इस साल काफी अच्छा परफॉरमेंस किया है फ़ोन में आपको 120Hz का Refresh Rate वाला Dollbe Vision का सपोर्ट देखने को मिलता है जो की 2000 निट्स की आउटडोर ब्राइटनेस प्रदान करता है. फोन के साथ आपको एक 6.3 इनचेस का बड़ा डिस्प्ले जो की Super Retina XDR के साथ मिल रहा है यह एक Full HD Display है जिसमें ट्रिपल कैमरा का सपोर्ट मिल रहा है.

4k शूटिंग के साथ

फ़ोन में आपको एक 48 मेगापिक्सेल का Wide Angle प्राइमरी कैमरा मिल रहा है जो की 5x डिजिटल ज़ूम के साथ आ रहा है। वहीँ अगर इसके अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरे की बात की जाए तो यह 48 मेगापिक्सेल के साथ आ रहा है अब अगर इसके टैली फोटो कैमरे की बात की जाए तो इसमें 12 मेगापिक्सेल के साथ 5x डिजिटल ज़ूम देखने को मिल रहा है. इस कैमरे के साथ आप 120FPS पर 4k वीडियो शूट कर सकते हैं. फ़ोन में आपको 12 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा जो की रेटिना फ़्लैश के साथ 4k वीडियो रिकॉर्डिंग का फीचर प्रदान कर रहा है.

एक शानदार बैटरी

वहीँ अगर फोन की बैटरी की बात की जाये तो यहाँ 3582 mAh की बैटरी देखने को मिल रही है. जो की 20w फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर रही है.

स्टोरेज क्षमता

यह स्मार्टफोन आपको दो सिम के सपोर्ट के साथ मिल रहा है जो की 1TB,512GB,256 GB,128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध है फ़ोन फूली वाटर रेसिस्टेंट है यह फ़ोन आपको फ्लिपकार्ट के एंड ऑफ सीजन सेल में क्रेडिट कार्ड या एक्सचेंज ऑफर के साथ 73000 का पड़ रहा है.