Ireland Women VS South Africa Women: पहले एक दिवसीय मैच में साउथ अफ्रीकन विमेंस की आसान जीत
Ireland Women VS South Africa Women
तीन मैचों की द्विपक्षीय सीरीज का पहला मुकाबला आज यहाँ 13 दिसंबर 2025 को बफ़ेलो पार्क ईस्ट लंदन , साउथ अफ्रीका में खेला गया। जिसमें मेजबान टीम ने आयरलैंड टीम को आसान शिकस्त दी।
आयरलैंड ने बनाये 209 रन
पहले बैटिंग करते हुए आयरलैंड विमेंस की टीम ने 47 ओवर में सात विकेट खोकर 209 रन बनाए,आयरलैंड की तरफ से सर्वाधिक स्कोर सराह फोर्ब्स 42 एवं रेबेका स्टोलेन ने 39 रनो का योगदान दिया ।
साउथ अफ्रीका के रन
साउथ अफ्रीका की तरफ से सर्वाधिक विकेट मालाबार 43 रन देकर 3 विकेट हासिल किये , जवाब में साउथ अफ्रीका टीम ने 36.4 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से चेस किया ।
साउथ अफ्रीका की तरफ से प्लेयर ऑफ़ दी मैच
साउथ अफ्रीका की तरफ से सर्वाधिक स्कोर एवं प्लेयर ऑफ दी मैच सुने लूसे ने 66 रन बनाए वही अगर बात की जाए तो चौथे विकेट के लिए सुने लूसे एवं स्मिथ ने 125 रन की साझेदारी की.
