OnePlus 15R Launch: सभी ब्रांड्स के छक्के छुड़ा देगा यह स्मार्टफोन

क्या खास है इस बार

फिर से भारतीय बाजार में अपनी धूम मचने के लिए OnePlus लांच करने जा रहा है अपना अगला स्मार्टफोन जिसका नाम है OnePlus 15R. एंड्राइड 16 के साथ यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 17 दिसंबर तक लांच होने की सम्भावना है.

अब अगर फ़ोन के कुछ स्पेसिफिकेशन की बात की जाए तो फ़ोन में आपको 16GB RAM का सपोर्ट देखने को मिल सकता है। अब अगर फ़ोन के स्टोरेज की बात की जाए तो फ़ोन में आपको 256 और 512 GB का स्टोरेज देखने को मिल सकता है Qualcomm Snapdragon 8 Elite का सपोर्ट फ़ोन को काफी आकर्षक बना रहा है वहीँ अगर फ़ोन के कमरे की बात की जाए तो फ़ोन में आपको रियर कैमरा में 50 MP का सपोर्ट मिल सकता है वही अगर Ultrawide angle की बात की जाए तो आपको 8MP के camera का सपोर्ट मिलेगा

OnePlus इस बार भारत में काफी बड़ी Battery के साथ अपने फ़ोन को लांच कर रहा है इसी कड़ी में OnePlus 15R के साथ आपको 8300MAH की बैटरी देखने को मिल सकती है फ़ोन के डिस्प्ले की बात की जाए तो डिस्प्ले में आपको 6.83 इंच का Full HD Amoled डिस्प्ले देखने को मिलेगा.

फ़ोन का इतिहास

कोरोना से पहले OnePlus ने भारतीय बाजार में काफी अच्छी पकड़ बनाई हुई थी परन्तु जब से On Displeay Single Green Line का Error स्मार्टफोन में आना शुरू हुआ तभी से फ़ोन की बिक्री में गिरावट शुरू हुई है.

पावर फुल प्रोसेसर

इस स्मार्टफोन के साथ कंपनी ने एक पावरफुल चिपसेट जो की Qualcomm Snapdragon 8 Gen 5 का है को उतरा है .

कंपनी का दवा है की यह स्मार्टफोन उसके अभी तक के सभी स्मार्टफोन से बेहतर स्पीड प्रदान कर रहा है फ़ोन में आपको ओक्टा कोर CPU जो की 4.6Ghz के साथ काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है .

डिस्प्ले में कुछ खास है क्या

अब अगर फ़ोन के डिस्प्ले की बात की जाए तो फ़ोन में आपको एक सुपरफास्ट AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलेगी जिसकी की स्क्रीन साइज 6.83 Inch है और यह आपको 1440×2160 px का 2K Resolution का QHD सपोर्ट प्रदान कर रहा है . वही यह डिस्प्ले आपको 165 Hz का रिफ्रेश रेट प्रदान कर रहा है जो की गेमिंग और वीडियो वाचिंग के लिए काफी बेहतर है. स्मार्टफोन 380 ppi का पिक्सेल डेंसिटी प्रदान करता है.

डिज़ाइन भी कुछ दम रखती है

वही अगर हम बात की जाए फ़ोन के डिज़ाइन की तो फ़ोन में आपको मैटेलिक बॉडी के साथ-साथ IP68,IP66,Ip69K का सपोर्ट मिलता है जो की पानी के अंदर भी Images को साफ़ तरीके से खींचने का दम रखता है.

फ़ोन के कैमरे पर एक नजर

अब अगर बात की जाए फ़ोन के कमरे की तो फ़ोन में आपको 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा 8 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा और इसके साथ 50 मेगापिक्सेल का टेली फोटो कैमरा देखने को मिलता है जो की ऑटोफोकस के साथ डिजिटल ज़ूम भी प्रदान कर रहा है.

वहीँ अगर फ़ोन के फ्रंट कमरे की बात की जाए तो फ़ोन में आपको 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलता है जो की स्क्रीन फ़्लैश के साथ उपलब्ध है.

पूरे 2 दिन की बैटरी के साथ मजे लो

अब हम बैटरी की बात करें तो फ़ोन में आपको 8300 Mah की एक बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी जो की 100 w फ़ास्ट चार्जर को सपोर्ट कर रही है। इस बैटरी के साथ कंपनी का दवा है की आप 2 दिन तक लगातार वीडियो और गेम के मजे ले सकते हैं.

फ़ोन के नेटवर्क एंड कनेक्टिविटी की बात की जाए तो फ़ोन में आपको ड्यूल सिम का सपोर्ट 5 G और 4 G नेटवर्क के साथ देखने को मिलता है. फ़ोन के फिंगरप्रिंट सेंसर की बात की जाए तो फ़ोन में ऑन फिंगर सेंसर का सपोर्ट देखने को मिलेगा.