Lionel Messi Finally India Tour- कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में हुए बवाल के बिच Messi को सुरक्षित निकाला

ऐसी दीवानगी देखि नहीं कहीं

सालों बाद जब Lionel Messi भारत के जमीन पैर उतरे तो उन्होंने सोचा भी नहीं होगा की उनका स्वागत इतने भव्यता और इतनी लोकप्रियता के साथ दर्शक करेंगे. दरअसल कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में Messi को स्टेडियम के चरों तरफ घूम कर फेन्स का अभिवादन करना था, परन्तु जब फेन्स ने देखा की Messi के चरों तरफ सिर्फ राजनेता और बॉलीवुड स्टार ही घूम रहे हैं तो उनका गुस्सा परवान चढ़ गया । उन्हें इस बात का गुस्सा हुआ की वह 12000 का टिकट खर्च करके भी Messi की एक झलक नहीं देख पाए।

गुस्साए दर्शकों ने पुरे स्टेडियम में कहीं कुर्सियां फेकि तो कहीं बोतलें इस चीज को देखते हुए Messi को कड़ी सुरक्षा के बिच स्टेडियम से निकाला कर उनके होटल की तरफ भेजा गया । बात यहाँ तक पहुँच गई की पुलिस को इस पुरे हालत को सँभालने में 2 से 3 घंटे का समय लग गया.

ऐसा क्या हुआ स्टेडियम में

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लिओनेल मेस्सी को अपने 70 फुट ऊँचे स्टैच्यू का वर्चुअल अनावरण करना था। जिसके लिए हजारों की संख्या में फेन्स 12000 का टिकट लेकर कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में पहुंचे इसी बिच Messi ने भी अपने फेन्स का हाथ हिलाकर अभिवादन किया। इसके बाद Messi को स्टेडियम के चरों तरफ घूम कर अपने फंस का अभिवादन करना था परन्तु जब कई फेन्स मेस्सी के करीब आना चाहे तो उन्होंने देखा की Messi के चरों तरफ कई राजनेता और बॉलीवुड स्टार घूम रहे थे जिसकी वजह से इतना महंगा टिकट लेकर पहुंचे दर्शक Messi की एक झलक भी नहीं देख पा रहे थे.

दर्शकों का गुस्सा फूटा

गुस्साए दर्शकों ने कुर्सी और बोतल फेंकना चालू किया इसी बिच पुलिस वालों ने जब इस घटना को देखा तो उन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए Messi को उनके होटल की तरफ ले जाना उचित समझा ।

इनमें से कई फेन्स रात भर से Messi की एक झलक पाने के लिए स्टेडियम के बहार बैठे थे उन्होंने गुस्से में आकर बैनर और कुर्सियां उखाड़कर ग्राउंड में फेंक दी. कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में हुए बवाल के बिच Messi को सुरक्षित उनके होटल भेज दिया गया।